जब अजगर ने भारी भरकम नीलगाय को जिंदा निगल लिया, कैमरे में कद हुए एक-एक पल

0
अजगर
फोटो- ANI

गुजरात के जूनागढ़ में गिरनार वन्यजीव अभ्यारण्य में 20 फीट लंबे एक अजगर ने भारी भरकम नीलगाय को निगल लिया। इसके बाद अजगर का वजन इतना बढ़ गया कि वो टस से मस नहीं हो पा रहा था। एक किसान ने इसे देखा और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन विभाग के सहायक वन संरक्षक एस डी तिलाला ने बताया कि ‘अमूमन अजगर जंगल में मिलते हैं और वे अक्सर दिखाई नहीं देते।’ उन्होंने कहा कि ‘हमें टेलीफोन पर एक सूचना मिली कि एक अजगर किसी भारी भरकम जानवर को निगल लिया है। तब हमने तुरंत राहत और बचाव दल को भेजा जिसने मौके पर देखा कि एक अजगर ने नीलगाय को निगल लिया है।’

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखें कैसे नेत्रहीन छात्रों ने जन्माष्टमी पर बनाया मानव पिरामिड

तिलाला ने बताया कि जैसे ही अजगर नीलगाय को डाइजेस्ट कर लेगा हम उसे जंगल में छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि ‘फिलहाल अजगर को गिरनार वन्यजीव अभ्यारण्य में ही निगरानी में रखा गया है। अजगर की लंबाई करीब 18-20 फीट थी। हम उस जानवर को अब दूर जंगल में भेज देंगे इसलिए लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमलोग उस अजगर पर नजर बनाए हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी ने गुजरात के पाटीदार नेताओं के साथ की बैठक