पीएम मोदी के गृह राज्य में हुआ कैशलेस निकाह, कार्ड और चेक से दिये गए तोहफे

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

देशभर में नोटबंदी से प्रभावित हुईं शादियों के बीच गुजरात में एक अनोखा ‘निकाह’ देखने को मिला। जहां कैश की समस्या का ध्यान रखते हुए दूल्हा-दुल्हन को डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए शगुन दिया गया।

 

सूरत में शनिवार की रात संपन्न हुई मुस्लिम जोड़े की शादी को ‘कैशलेस निकाह’ का नाम दिया गया है। इस निकाह में मेहमानों ने चेक, डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए तोहफे दिए व धन का लेन-देन किया। शादी में नोटबंदी का जरा भी असर नहीं दिखा। लोगों ने दुल्हा-दुल्हन को डेबिट कार्ड के ज़रिए खूब शगुन दिया।

 

इसे भी पढ़िए :  सिंधु समझौते पर मोदी का आक्रामक रूख - ‘खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा’

निकाह की खासियत रही की कैश की समस्या का खास ध्यान रखा गया। जो भी मेहमान इस निकाह में शामिल हुए, उनके पास डेबिट, क्रेडिट, चेक से तोहफे देने का विकल्प मौजूद था। चेकों के अलावा कुछ लोगों ने अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से शगुन दिया।

इसे भी पढ़िए :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर पार्टी में शामिल होंगे नीतीश कुमार

क्लिक कर देखें इस अनौखी शादी का वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse