दिल्ली
गुजरात में गाय को कथित रूप से मारने को लेकर दलित समुदाय के लोगों पर हमला किए जाने के विरोध में हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल आज गिर-सोमनाथ जिले में उना कस्बे का दौरा करेंगी और पीड़ितों से मुलाकात करेंगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री आज उना कस्बे का दौरा करेंगी और अत्याचार का शिकार हुए दलित युवकों से मुलाकात करेंगी। वे इन पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात करेंगी। उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रमनलाल वोरा और मुख्य सचिव जी आर अलोरिया भी होंगे।’’ एक कथित वीडियो के सामने आने के बाद घटना प्रकाश में आई। वीडियो में कुछ लोग सार्वजनिक रूप से चार अधनंगे दलित युवकों की पिटाई करते दिख रहे थे। माना जाता है कि पिटाई करने वाले लोग ‘गोरक्षक’ थे।
मुख्यमंत्री ने घटना की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने कहा, ‘‘यह वास्तव में एक घृणित कृत्य है और कोई समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। स्थानीय पुलिस की भी गलती है क्योंकि उन्होंने तत्परता से कार्रवाई नहीं की। दोषियों को गिरफ्तार करने के अलावा हमने कल ऐसे पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार प्रत्येक पीड़ित को चार लाख रूपये का मुआवजा देगी।’’ कांग्रेस प्रदेश इकाई के प्रमुख भरत सिंह सोलंकी और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शंकर सिंह वाघेला ने राज्यपाल ओ पी कोहली से मुलाकात की और इस मुद्दे पर एक ज्ञापन सौंपा और इस सिलसिले में न्यायिक जांच की मांग की।