नौसेना का कमाल, महिला की जान बचाने को 200 KM दूर पहुंचाया दिल

0

दिल्ली
जंग में देश को जीत दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाली नौसेना देश के नागरिकों को बचाने में भी अग्रणी है। नौसेना ने अपने एयर एंबुलेस से आज एक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्ति महिला को जीवन दान दिया है। गौरतलब हो कि सड़क हादसे के बाद मानसिक रूप से मृत घोषित किए गए एक किशोर ने दिल की दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त 27 साल की एक महिला को जीवनदान दिया। लड़के का दिल मंगलवार को नौसेना के एक एयर एंबुलेंस से तिरुवनंतपुरम से करीब 200 किलोमीटर दूर कोच्चि लाया गया, जहां महिला के शरीर में उसे सफलतापूर्वक प्रतिरोपित किया गया।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के तीन बाद ही अमित शाह के बैंक में जमा हुए 500 करोड़ के पुराने नोट! पढ़ें पूरी खबर

कोच्चि के निजी अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने त्रिसूर की रहने वाली संध्या के शरीर में दिल का प्रतिरोपण किया। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने पांच घंटे चले ऑपरेशन के बाद कहा, ‘ऑपरेशन सफल रहा।’

इसे भी पढ़िए :  5 साल की उम्र से ही बम बनाता था यासीन भटकल, पढिये किस बात से नाराज होकर किया 'हैदराबाद ब्लास्ट'

बीती 16 जुलाई को एक सड़क हादसे में तिरुवनंतपुरम के मुक्कोला के रहने वाले 15 साल के विशाल के सिर में गंभीर चोट लग गई थी। वह अपने स्कूल जा रहा था, जब तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। उसे तिरुवनंतपुरम के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसे मंगलवार शाम मानसिक रूप से मृत घोषित कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  रूस के साथ मिलकर पांचवी पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट विकसित करेगा भारत