दंगल हुई ऑनलाइन लीक, अबतक 83 हजार लोगों ने देखा

0
दंगल

दिल्ली: इस साल की सबसे चर्चित और कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ पायरेसी का शिकार हो गई। खबर है कि पूरी फिल्म को फेसबुक पर लीक कर दिया गया है। फिल्म फेसबुक पर हाशमी एएच के अकाउंट से लीक हुई है जोकि खुद को दुबई का रहने वाला बता रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस में कलह: शीला दीक्षित ने अजय माकन पर फोड़ा हार का ठीकरा, माकन ने भी किया पलटवार

कॉपीराइट के खतरे को देखते हुए तुरंत ही पोस्ट को फेसबुक से हटा लिया गया। पोस्ट डिलीट करने तक इसे 8,33,000 वीयूज मिल चुके थे।

इसे भी पढ़िए :  PHOTOS: भांजी की सगाई में साथ दिखी अंबानी फैमिली, बॉलीवुड ही नहीं खेल-जगत और पॉलिटिक्स से भी कई बड़ी हस्तियों ने की शिरकत