देहरादून: आज कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे PM मोदी, चुनाव आयोग की सशर्त अनुमति

0
मोदी
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकेडमी (आईएमए) में आज (21 जनवरी) होने वाली कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। साथ ही आईएमए कॉन्फ्रेंस में सेना के तीनों प्रमुखों, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक भी करेंगे।

इस बीच इस कांफ्रेंस को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र भेजकर इस कांफ्रेंस पर रोक लगाने की मांग की है। हालांकि, राजनीतिक दलों की आपत्ति का संदर्भ लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने सशर्त अनुमति प्रदान की है।

इसे भी पढ़िए :  गायों के लिए 'कब्र' बनी ये गौशाला, जिंदा गाएं हो जाती है दफन

निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव आरके श्रीवास्तव की ओर से रक्षा सचिव भारत सरकार को भेजे पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री के कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर आयोग को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन साथ ही हिदायत दी गई कि इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री कोई सार्वजनिक सभा या बैठक बैठक नहीं कर पाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत कौर सिद्धू और परगट सिंह

साथ ही मीडिया के संवाद पर भी आयोग ने रोक लगाई है। वहीं, भाजपा ने कांग्रेस द्वारा कांफ्रेंस पर रोक लगाने की मांग का विरोध करते हुए कहा कि विपक्ष सेना के मामले में राजनीति कर देश का माहौल बिगाड़ने में लगी हुई है।

इसे भी पढ़िए :  नोएडा में अभी भी नोटबंदी की मार झेल रहे हैं लोग, जानिए कैसे

आगे पढ़ें, सीडीएस पर हो सकती है चर्चा?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse