पंजाब चुनाव: आप को लगा झटका, अमृतसर सेंट्रल का उम्मीदवार कांग्रेस में हुआ शामिल

0
पंजाब कांग्रेस

दिल्ली: पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ता की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी पहली बार लेकिन मजबूती से ताल ठोक रही है। लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है।

इसे भी पढ़िए :  इस युवक ने की थी नीस हमले को रोकने की कोशिश !

अमृतसर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार दरबारी लाल ने आप को अलविदा कहते हुए कांग्रेस ज्वॉइन कर ली।

दरबारी लाल पंजाब के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी को अलविदा कहकर दरबारी लाल ने एक बार फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली है। दरबारी लाल का कहना है कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से संतुष्ट नहीं थे। इसी वजह से उन्होंने अमृतसर सेंट्रल सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ते हुए कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी पुलिस के बेड़े में 195 नए जवान शामिल