कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को ‘जनवेदना सम्मेलन’ में मोदी सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई थी और उनकी विफलतायें गिनाई थी। जिसके जवाब में बीजेपी नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 2019 तो क्या 2090 में भी देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है। राहुल दिन में सपने देख रहे हैं।
नायडू ने कहा, “मैं चकित हूं कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष 2019 में अच्छे दिन लाने का दावा कर रहे हैं। क्या ये अच्छे दिन कांग्रेस के लिए होंगे।” केंद्रीय मंत्री ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में घोटाले, नीतिगत विफलता, निष्क्रियता, महंगाई और हर क्षेत्र पिछड़ गया।
Comments by TMC leaders (about PM Modi) are shocking and speak of their low-level politics: Union Min Venkaiah Naidu pic.twitter.com/LNP1YYMuBi
— ANI (@ANI_news) January 11, 2017
उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिन में सपने देख रही है कि वह 2019 में वापस केंद्र की सत्ता पर काबिज होगी और 2019 तो क्या 2090 में भी देश में कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश