मां से मिले पीएम मोदी और किया नाश्‍ता, अरविंद केजरीवाल का हमला- मैं भी करता हूं लेकिन ढिंढोरा पीटता

0
अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो

पीएम नरेंद्र मोदी रोजाना योग करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी मां हीराबेन के लिए अपना नियम तोड़ दिया और मां से मिलने पहुंच गए। जिसकी सूचना उन्होने ट्विटर के जरिये सबको दी। जिसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुआ कहा है कि ये मैं भी करता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता।

 

दरअसल पीएम मोदी इब्रेंट गुजरात समिट में शामिल होने के लिए गांधीनगर गए थे। मोदी ने ट्वीट किया, “आज मैंने योग नहीं किया। मैं अपनी मां से मिलने गया था। सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता किया। उनके साथ समय गुजारकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।”

इसे भी पढ़िए :  किसानों की आत्महत्या पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर, केंद्र व राज्यों को भेजा नोटिस

 

हीराबा यहां रायसन गांव में रहती हैं। 97 वर्षीय हीराबा मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मोदी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। पिछले साल उन्‍होंने हीराबा को अपने दिल्‍ली स्थित आवास पर बुलाया था। इसकी तस्‍वीरें भी उन्‍होंने शेयर की थी।

 

इसे भी पढ़िए :  योगी की राह पर केजरीवाल, दिल्ली सरकार ने लिया ये अहम फैसला

दूसरी तरफ पीएम के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल ने भी जवाबी ट्वीट किया। केजरीवाल ने लिखा, “मैं अपनी मां के साथ रहता हूं, रोज़ उनका आशीर्वाद लेता हूं लेकिन ढिंढोरा नहीं पीटता। मैं माँ को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता।” गौरतलब है कि केजरीवाल पहले भी इस मुद्दे को लेकर मोदी पर निशाना साधा था। जब पीएम मोदी की मां पुराने नोट बदलवाने बैंक गई थी तो केजरीवाल ने कहा कि बूढ़ी मां को लाइन में लगा दिया। वे ऐसा कभी नहीं करते।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के खिलाफ LoC पर बड़ी कार्रवाई, कैप्टन समेत 7 ढेर, PAK रक्षामंत्री ने दी युद्ध की धमकी