बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के फेसबुक पर एक विडियो ने सनसनी फैला दी है। इस विडियो में जवान नाराज दिखाई दे रहा है। उसने आरोप लगाया है, कि सरकार की ओर से भेजे जाने वाला राशन आला अधिकारी बाजार में बेच देते हैं। जिससे जवानों को ठीक से खाना नसीब नहीं हो रहा है और कई बार उन्हें भूखा सोना पड़ता है।
इस बीच, पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने भी पूरे मसले पर अपनी नाराजगी जतायी है। सहवाग ने ट्वीट कर कहा, हमारे किसानों और सैनिकों को खास तवज्जो की जरूरत है। उन तक पर्याप्त भोजन पहुंचना चाहिए। विडियो में जवान का कहना है कि सरकार हमें हर चीज भेजती है कि आला अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं, हमें कुछ नहीं मिलता। उन्होंने इस विडियो में आरोप लगाया है कि इसके चलते कई बार जवानों को भूखा सोना पड़ता है।
Whatever said and done,our Soldiers and Farmers need to be taken better care of. Proper food needs to reach them all.#Food4Soldiers pic.twitter.com/5WG9btYabs
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 10, 2017