नयी दिल्ली
दिल्ली के आटोरिक्शा और पीली, काली टैक्सियों के चालकों ने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में चालको ने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से चलने वाले एप्प आधारित ओला और उबेर की टैक्सियों पर पर लगाम लगाने की मांग की है।
दिल्ली आटोरिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी संघ के महासचिव राजेन्द्र सोनी ने कहा कि उन्होंने आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके समक्ष राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से चलने वाले एप्प आधारित कैब का मुद्दा उठाया ।
गृह मंत्री ने राजनाथ सिंह ने चालको को आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग पर सरकार विचार करेगी। सिंह ने शिष्टमंडल से कहा कि वह दिल्ली पुलिस से कहेंगे कि वे आटो और पीली, काली टैक्सियों के चालकों के साथ उनकी मांग को लेकर बैठक करें।