दिल्ली
पाकिस्तान तालिबान से जुड़े नौ आतंकवादियों सहित 12 ‘‘कट्टर आतंकवादियों’’ को पाकिस्तान फांसी पर चढ़ाएगा। इन आतंकवादियो को नागरिकों और सैनिकों की हत्या के लिए पाकिस्तान की एक विशेष सैन्य अदालत ने दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने आज इन 12 आतंकवादियों को सैन्य अदालतों द्वारा मौत की सजा दिए जाने की पुष्टि की है।
यह विशेष सैन्य अदालत दिसम्बर 2014 में पेशावर स्कूल हमले के बाद आतंकवादियों के मुकदमे की सुनवाई के लिए बनाए गए थे।