मुशर्रफ के सभी बैंक खाते व संपत्तियां होगीं जब्त

0

दिल्ली
पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सभी बैंक खातों व संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया। यह फैसला कोर्ट ने मुशर्रफ के खिलाफ राजद्रोह के मामले की सुनवाई करते हुए दिया।
मुशर्रफ के वकील फैसल चौधरी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने अपनी सभी संपत्ति अपनी पत्नी और बेटी को तोहफे में दे दी है और तोहफे में दी गई संपत्ति जब्त नहीं की जा सकती। वे फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।

इसे भी पढ़िए :  पाक सेना प्रमुख बाजवा ने सैन्य अधिकारियों को दी सलाह, कहा- 'भारतीय लोकतंत्र से सीखें कैसे सेना को सियासत से अलग रखना है'

अदालत ने आरोपी की गैर मौजूदगी में सुनवाई जारी रखने के अभियोजन के आग्रह को खारिज कर दिया। मुशर्रफ मार्च 2016 में इलाज कराने संयुक्त अरब अमीरात गए थे और तब से वह वहीं हैं।

अभियोजन पक्ष के वकील अकरम शेख ने न्यायालय को वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुशर्रफ के बयान को रिकॉर्ड करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि मुशर्रफ न तो अस्पताल में भर्ती हैं और न ही उन्हें कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या है।

इसे भी पढ़िए :  सीमा पर ना'पाक' हरकत जारी, PAK ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारत ने भी दिया करारा जवाब

कोर्ट ने कहा कि मामले की तब तक सुनवाई नहीं हो सकती जब तक मुशर्रफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश नहीं किया जाता। एक कानूनी विशेषज्ञ के मुताबिक, साल 2008 में इस्तीफा देने वाले मुशर्रफ ऐसे पहले सैन्य शासक हैं, जिनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चल रहा है। इस मामले में उम्र कैद या फांसी की सजा का प्रावधान है। उनके द्वारा साल 2007 में देश में आपातकाल लगाने और संविधान को निलंबित करने के फैसले को राजद्रोह के रूप में देखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के बाजारों में रौनक देखकर अलगाववादियों के हौसले हुए पस्त