लगता है आजकल फ्रांस में सबकुछ ठीक ठाक नहीं है। करीब एक साल से लगातार फ्रांस के साथ कुछ ना कुछ हो ही रहा है। आज जो खबर आ रही है वो भी फ्रांस में एक और हमले की ओर इशारा कर रही है।
दक्षिण फ्रांस के बोलेन शहर स्थित एक होटल में एक बंदूकधारी के घुसने की खबर है। पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेर लिया है. होटल को खाली कराया जा रहा है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स ने खबर दी है कि Formule 1 होटल में घुसे शख्स के पास विस्फोटक हो सकते हैं। हालांकि बंदुकधारी के इरादे के बारे में अभी तक पता नहीं चल सका है।
एक स्थानीय पुलिस अफसर के मुताबिक, ‘पता चला है कि इस शख्स की होटल के मैनेजर के साथ नोकझोंक भी किया है। बम स्क्वॉयड मौके पर पहुंच रहा है।’
आपको हम बता दें कि बीते नवंबर से आईएस के सिलसिलेवार हमलों में 130 लोगों के मारे जाने के बाद फ्रांस में हाई अलर्ट है। बीते शुक्रवार की रात भई नीस में एक ट्रक हमलावर ने 84 लोगों की जानें ले ली।