दिल्ली
म्युनिख में गोलीबारी करके नौ व्यक्तियों की हत्या करने वाला 18 वर्षीय बंदूकधारी इस अपराध के लिए वर्ष भर से योजना बना रहा था लेकिन उसने हत्या के लिए लोगों का चयन बिना सोचे समझे किया।
बवेरिया पुलिस प्रमुख रॉबर्ट हेमबर्गर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह :गोलीबारी की: तैयारी एक वर्ष से कर रहा था।’’ पुलिस अभियोजक थॉमस एस कोश ने कहा कि उसने हत्या करने के लिए लोगों को बिना सोचे समझे चुना।
उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि उसने हत्या करने के लिए लोगों को जानबूझकर चुना।’’ अधिकारियों ने कल कहा था कि जर्मन..ईरानी छात्र सोनबोली का मानसिक बीमारी का एक इतिहास रहा है।