वीडियो में देखिए: बच्चों को कैसे आत्मघाती ड्राइवर बना रहा है ISIS

0
बच्चों

इस्लामिक स्टेट के जिहादी मोसुल में बच्चों और शारीरिक रूप से अशक्त लोगों को विस्फोटकों से लदे ट्रक को चलाकर इराकी सुरक्षा बलों तक ले जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं। अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की बर्बर रणनीति इस बात का संकेत है कि आईएस समूह यह जान चुका है कि उसकी हार निश्चित है।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका ने रूस पर चुनाव संबंधी हैकिंग करने का आरोप लगाया, रूस ने खारिज किया

जिहादियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले विस्फोटक ट्रकों को सैन्य सर्किल में वीबीआईईडी के नाम से जाना जाता है। वाहनों में लगे विस्फोटकों को वी-बीडस कहा जाता है। जिहादियों ने मोसुल और इराक के अन्य स्थानों पर हमला करने के दौरान इनका कई बार इस्तेमाल किया है।
बगदाद में इस सप्ताह संवाददाताओं से बात करते हुये अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल मैट इसलेर ने कहा कि आईएस समूह ने आत्मघाती कार बमों में इस तरह की आक्रामक और नई तकनीक को अपनाया है। उन्होंने कहा, हमने बच्चों को वीबीआईईडी में चालक के रूप में देखा है। हमने ऐसे लोगों को भी उनमें देखा है, जो चलने में सक्षम नहीं थे।

इसे भी पढ़िए :  मसूद अजहर पर बैन के लिए UN पहुंचा अमेरिका, लेकिन पढ़िए चीन ने क्या किया

अगले पेज पर देखिए वीडियो