हैरान करने वाली ख़बर! आतंकी संगठन ISIS ने बुर्का पर लगाया बैन, जानें क्या है वजह

0
आतंकी संगठन

आतंकी संगठन आईएसआईएस अपने कब्जे वाले इलाकों में महिलाओं को बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इस कट्टर संगठन ने अपने पुराने रुख से यूटर्न ले लिया है। आईएसआईएस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इराक के मोसुल में महिलाओं के बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है। संगठन का यह फैसला चौंकाने वाला है क्योंकि आतंकी न जाने कितनी महिलाओं को बुर्का न पहनने की वजह से मौत के घाट उतार चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  फ्रांस सरकार ने 20 मस्जिदों पर लगवाया ताला, तस्लीमा नसरीन ने पूछा- बाकी देश कब करेंगे ऐसा?

आईएसआईएस के सख्त निर्देश हैं कि महिलाएं खुद को सिर से पांव तक ढककर ही घर से बाहर निकलें। हाल ही में सीरिया में आईएसआईएस के कब्जे से छूटी कुछ महिलाओं ने बुर्का जलाकर अपनी खुशी का इजहार किया था।

इसे भी पढ़िए :  बॉर्डर पर बढ़ा खतरा, बांग्लादेश-नेपाल सीमा से घुस सकते हैं आतंकी

आईएसआईएस ने मोसुल में सिक्यॉरिटी के नजरिए से अहम इमारतों में महिलाओं के बुर्का पहनकर आने पर रोक लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के वक्त में आईएसआईएस के आतंकियों पर बुर्का और नकाबधारी महिलाओं ने कई जानलेवा हमले किए हैं। इन हमलों में आईएसआईएस के कई बड़े कमांडर अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी वजह से यह कदम उठाया गया है। हालांकि, मोसुल स्थित सुरक्षा संस्थानों के अलावा बाकी सभी जगहों पर बुर्का पहनने से जुड़ा फरमान जारी रहेगा। बता दें कि संगठन अपने कब्जे वाले इलाकों में स्मोकिंग, डांस, विदेशी चैनल देखने, इंटरनेट के इस्तेमाल समेत कई चीजों पर बैन लगा रखा है।

इसे भी पढ़िए :  ब्रिटेन में आज है चुनाव, वोटर्स के जेहन में होंगे हालिया आतंकी हमले