Use your ← → (arrow) keys to browse
लंदन के में एक युवती के साथ दो किशोरों ने जो किया वाकई हैरान कर देने वाला है। खबर के अनुसार 20 वर्षीय एक ब्रिटिश युवती को दो लड़कों ने सड़कर पर गिरा दिया और उसका हिजाब पकड़कर सड़क पर घसीटने लगे। ये घटना वहां के एक बेहद एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में घटी।
अधिकारियों ने उसे नफरत आधारित अपराध करार दिया है। पूर्व लंदन के चिंगफोर्ड में यह महिला अकेली जा रही थी तब उसका इन दोनों किशोरों ने पीछा किया। स्कॉटलैंड यार्ड इस हफ्ते के शुरू में हुई इस वारदात के बारे में लोगों से सूचना देने की अपील कर रही है।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश
Use your ← → (arrow) keys to browse