नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सिन्धु जल विवाद को सुलझाने के लिए अमेरिका ने अपनी ओर से पहल शुरू कर दी है। हालांकि, इसके लिए अमेरिकी प्रशासन से किसी तरह की मदद नहीं मांगी गई थी। वह बिना किसी औपचारिक निमंत्रण मिले ही इस मुद्दे में बोलने की तैयारी कर ली है।
पाकिस्तानी अखबार डॉन के खबरों के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को अमेरिकी सचिव जॉन कैरी ने पाकिस्तान के वित्त मंत्री इसहाक डार को फोन किया था। फोन पर कैरी ने डार से कहा था कि अमेरिका इस विवाद को सुलझाना चाहता है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पुष्टि कर सकता हूं कि केरी ने 29 दिसंबर को पाकिस्तान के वित्त मंत्री डार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं इसके बारे में विस्तार से नहीं बता सकता हूं।
किर्बी ने कहा कि सिन्धु जल संधि पिछले 50 साल से भारत और पाकिस्तान के बीच शांतिपूर्ण सहयोग के मानक के तौर पर लागू है। हम भारत-पाक को अपने मतभेद मिलकर सुलझाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम पहले भी ऐसा करते रहे हैं।
आगे पढ़ें, क्या है पूरा मामला?