किर्बी ने कहा कि हम इस विस्तृत मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के नियमित संपर्क में हैं। गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान ने सिन्धु जल संधि के क्रियान्वयन को लेकर अमेरिका की मदद मांगी थी। कैरी ने डार को बताया कि उन्होंने वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष को भी पाकिस्तान की शिकायतों की जानकारी दे दी है। डार के बयान के मुताबिक, पाकिस्तान ने अमेरिका के सुलह प्रस्ताव का सम्मान किया था।
दरअसल, सिंधु नदी पर भारत दो पनबिजली संयंत्रों का निर्माण कर रहा है। जबकि पाकिस्तान लगातार इसका विरोध कर रहा है। पाक ने इस मामले में विश्व बैंक से मध्यस्थता का अनुरोध किया है। लेकिन इसने मध्यस्थता से इन्कार कर दिया। विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने दोनों पड़ोसियों से कहा है कि वे जनवरी के अंत तक तय करें कि इस विवाद को कैसे सुलझाना चाहते हैं। इससे पाकिस्तान नाराज है।