यूपी में आचार संहिता लागू: CM अखिलेश की पावर खत्म, मुलायम के करीबी के हाथ में सत्ता, पढ़ें-कैसे?

0
आचार संहिता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पांच राज्यों में चुनाव का ऐलान होते ही यूपी समेत पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसी के साथ सीएम अखिलेश की पावर भी ख्तम हो चुकी हैं। यूपी में आचार संहिता लागू होते ही नए सियासी समीकरण बनते नज़र आ रहे हैं। सूबे में सीएम अखिलेश का पक्ष कमजोर पड़ता नज़र आ रहा है तो उनके पिता मुलायम सिंह यादव के लिए अच्छे दिनों की शुरूआत होने जा रही है। इसके पीछे वजह ये है कि यूपी में आचार संहिता लागू होते ही सरकार की लगाम सीएम अखिलेश के पास नहीं बल्कि नसीम जैदी के हाथों में है। गौरतलब है कि नसीम जैदी मुलायम सिंह यादव के पुराने करीबी रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO : यूपी में झाड़-फूंक के नाम पर लड़की के साथ मौलाना का अश्लील वीडियो हुआ वायरल

ऐसे में अखिलेश और उनके चाचा रामगोपाल यादव की पावर जहां एक तरफ कम होती दिखाई दे रही है वहीं दूसरी तरफ राजनीति के अखाड़े के पुराने महारथी मुलायम सिंह यादव एक बार फिर पॉवरफुल हो गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  कर्जमाफी पर राहुल गांधी ने की सीएम योगी की सराहना, पढ़ें- क्या कहा?

सूत्रों के मुताबिक जैदी भले ही मुलायम को नजायज लाभ ना दें, लेकिन वह अखिलेश और राम गोपाल के दबाव में आने वाले नहीं हैं। बताया जाता है कि अगर फैसला चुनाव आयोग के हाथ में गया तो मुलायम का जो हक है, वह हक जैदी उनको देने में कोई देर नहीं करेंगे। फिलहाल बाप-बेटे कि इस लड़ाई में कौन किस पर भारी पड़ता है। यह तो वक्त ही बातयेगा। लेकिन इतना तो तय है कि अब अखिलेश हो या राम गोपाल मुलायम किसी के आगे झुकने वाले नहीं। क्योंकि मुकाबला अब बराबरी का है।

इसे भी पढ़िए :  CM अखिलेश का छलका दर्द: 'बचपन में खुद रखा था अपना नाम, अब खुद ही शुरू करूंगा चुनाव प्रचार'

अगले स्लाइड में जरूर पढ़ें –  कौन हैं नसीम जैदी और मुलायम से जैदी के क्या हैं रिश्ते ?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse