सांसदों की गिरफ्तारी से नाराज TMC कार्यकर्ताओं ने शुरू किए विरोध प्रदर्शन   

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। रोज वैली चिटफंड घोटाले में तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और तापस पॉल की गिरफ्तारी के विरोध में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दी है।

नोटबंदी का पहले से ही विरोध कर रही टीएमसी बुधवार(4 जनवरी) को मोदी सरकार के खिलाफ कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जाम लगा दिया और तोड़फोड़ की। इसके अलावा टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बिहार में रेल रोको प्रदर्शन आयोजित किया है।

इसे भी पढ़िए :  लिवइन रिलेशन बना गले का फंदा ! ब्वॉयफ्रेंड से तंग आकर मॉडल ने की खुदकुशी

सुदीप की गिरफ्तारी से नाराज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का इस्तेमाल उन लोगों के खिलाफ करने का आरोप लगाया, जिन्होंने नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाई है।

इसे भी पढ़िए :  शातिर चोर की करतूत, डॉक्टर बनकर टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा लग्जरी कार

आपको बता दें कि सीबीआई ने एक दिन पहले मंगलवार(3 जनवरी) को सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को मंगलवार(3 जनवरी) व सांसद तापस पॉल को शुक्रवार(30 दिसंबर) को रोज वैली ग्रुप से आर्थिक लाभ हासिल करने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सीबीआई सुदीप को भुवनेश्वर कोर्ट में आज पेश करेगी।

इसे भी पढ़िए :  अपनी ये फोटो देखकर भड़क गए केजरीवाल, पुलिस से की शिकायत