चंडीगढ़ः पति ने किया अपनी पत्नि के प्रेमी का मर्डर, लाश से चिपक रोती रही प्रेमिका

0
चंडीगढ़

जालंधर में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने अपनी पत्नी के प्रेमिका का मर्डर कर दिया । बीएमसी चौक के पास स्थित सिटी स्कवेयर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में 22 मई की दोपहर करीब 3.30 बजे गौरी शंकर नामक व्यक्ति ने ठेकेदार शहबाज के सिर पर दातर से हमला कर उसकी एक आंख ही बाहर निकाल दी। शहबाज को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी मौत हो गई। अपने प्रेमी की लाश देख प्रेमिका का चीख निकली फिर उसके बाद उस लाश को लेकर चिपक कर रोने लगी।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश कुमार जनता के नहीं बल्कि सत्ता के मुख्यमंत्री है : तेजस्वी यादव

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गौरी शंकर मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले कस्बा खजुराहो का रहने वाला है। ठेकेदार शहबाज और गौरीशंकर के पत्नि का पहले ही अफेर चल रहा था। हालाकि गौरीशंकर और शिला उस ठेकेदार के पास ही रहते थे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर में गोरक्षकों ने मुस्लिम परिवार पर किया जानलेवा हमला, देखें वीडियो

एसीपी सतिंदर चड्ढा ने कहा गौरीशंकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है। मृतक शहबाज बिहार के जिला भागलपुर का रहने वाला है। पुलिस ने घटनास्थल से दातर बरामद कर लिया है। शंकर की पत्नी शीला ने बताया कि पति शराब पीकर मुझे पीटता था। शीला अपने तीन बच्चो को लेकर ठेकेदार के साथ इमारत के बगल में बने क्वार्टर में रहती थी।

इसे भी पढ़िए :  पनीरसेल्वम और शशिकला मिले राज्यपाल से, दोनों ने सीएम पद के लिए ठोका दावा