जानिए कौन हैं नसीम जैदी ?
गौरतलब है कि नसीम जैदी इस वक्त देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं और उनकी ही सरपरस्ती में ये चुनाव हो रहे हैं। DGP से लेकर मुख्य सचिव और डीएम से लेकर एसपी तक सारी सरकार का महकमा अब नसीम जैदी के हुक़्म पर चलेगा। जैदी के एक फोन पर बड़े से बड़ा अफसर एक फोन पर बदल जायेगा। यानि की एक बात तय है कि अखिलेश यादव जिस सरकार पर गुरुर कर रहे थे। वह जैदी की प्रेस कांफ्रेंस 12 बजे शुरू होते ही उनके हाथ से निकल गयी।
मुलायम से जैदी के क्या हैं रिश्ते ?
सूत्रों के मुताबिक साल 1976 बैच के यूपी कॉडर के आईएएस अफसर नसीम जैदी से सपा मुखिया मुलायम सिंह के बड़े पुराने संबंध हैं। मुलायम जब- जब यूपी में सीएम रहे उन्होंने जैदी को हमेशा मलाईदार पदों पर तैनाती दी है। यूँ तो जैदी की छवि ईमानदार वाली है, लेकिन मुलायम के प्रति उनका झुकाव रहा है। मसलन मुलायम से उनके बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं।
नीचे वीडियो में देखिए – आचार संहिता क्या होती है और इसके लागू होते ही कैसे बदल गए यूपी में सियासी समीकरण