यूपी में आचार संहिता लागू: CM अखिलेश की पावर खत्म, मुलायम के करीबी के हाथ में सत्ता, पढ़ें-कैसे?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

जानिए कौन हैं नसीम जैदी ?

गौरतलब है कि नसीम जैदी इस वक्त देश के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं और उनकी ही सरपरस्ती में ये चुनाव हो रहे हैं। DGP से लेकर मुख्य सचिव और डीएम से लेकर एसपी तक सारी सरकार का महकमा अब नसीम जैदी के हुक़्म पर चलेगा। जैदी के एक फोन पर बड़े से बड़ा अफसर एक फोन पर बदल जायेगा। यानि की एक बात तय है कि अखिलेश यादव जिस सरकार पर गुरुर कर रहे थे। वह जैदी की प्रेस कांफ्रेंस 12 बजे शुरू होते ही उनके हाथ से निकल गयी।

इसे भी पढ़िए :  साइकिल नहीं मिलेगी तो ‘मोटरसाइकिल’ की सवारी करेंगे अखिलेश!

मुलायम से जैदी के क्या हैं रिश्ते ?

सूत्रों के मुताबिक साल 1976 बैच के यूपी कॉडर के आईएएस अफसर नसीम जैदी से सपा मुखिया मुलायम सिंह के बड़े पुराने संबंध हैं। मुलायम जब- जब यूपी में सीएम रहे उन्होंने जैदी को हमेशा मलाईदार पदों पर तैनाती दी है। यूँ तो जैदी की छवि ईमानदार वाली है, लेकिन मुलायम के प्रति उनका झुकाव रहा है। मसलन मुलायम से उनके बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के राजभवन में लगी बाबा रामदेव की योग क्लास, CM योगी और राज्यपाल ने भी किया योगाभ्यास

नीचे वीडियो में देखिए –  आचार संहिता क्या होती है और इसके लागू होते ही कैसे बदल गए यूपी में सियासी समीकरण

बज गया चुनावी बिगुल :पांच राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान, यूपी पर टिकीं सबकी निगाहें, किसका क्या होगा अंजाम ? चुनावों पर खास चर्चा COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  विरोधियों को चुनौती देनी है तो, बाप-बेटे को होना पड़ेगा एक: आज़म खान