लखनऊ : यूपी में पांचवें चरण के लिए वोट सोमवार को पडेंगे। यह वह चरण है जिनके प्रतीकों की सियासत से यूपी चुनाव का आगाज हुआ है। राहुल की परंपरागत सीट अमेठी उनके चमत्कार का इम्तेहान लेने के लिए तैयार है। वहीं राम-नाम लेकर चुनाव में आई बीजेपी के सबसे खास मुद्दे राममंदिर की परख भी अयोध्या सीट पर होगी। यूपी में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं। पांचवां चरण सियासत, विरासत और प्रतीक तीनों ही लिहाज से अहम है।
2012 में इस चरण की 52 सीटों में एसपी ने 38 (एक सीट उपचुनाव में) सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस के खाते में भी पांच सीटें गई थी। इस लिहाजा से 85 फीसदी सीटें गठबंधन के खाते में हैं। हालांकि इसमें कांग्रेस के एक विधायक बीएसपी व दो बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। बीजेपी और बीएसपी इस चरण में कांग्रेस से भी पिछड़ गए थे।
अगले पेज पर पढ़िए- गठबंधन में दिख रही है गांठ