कैनसस : हैदराबाद के एक इंजिनियर की बुधवार रात अमेरिका के कैनसस के एक बार में गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके साथी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घटना में बताया गया है कि हत्यारे ने कथित तौर पर इंजिनियर पर यह चिल्लाते हुए कि ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री (मेरे देश से दफा हो जाओ)’ कहते हुए गोली चला दी। घायल इंजिनियर को घटना के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
Shocked at shooting incident in Kansas in which Srinivas Kuchibhotla has been killed. My condolences to bereaved family: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/sKKBgURTos
— ANI (@ANI_news) February 24, 2017
मरने वाले भारतीय इंजिनियर का नाम श्रीनिवास कुचिभोतला (32) है और घायल इंजिनियर का नाम आलोक मदासनी है जबकि हत्यारे का नाम ऐडम प्यूरिंटन (51) है जो पूर्व में नेवी में काम कर चुका है। घटना शाम लगभग 7:15 बजे के आसपास की है। बताया जा रहा है कि प्यूरिंटन भारी नशे में था और लगातार नस्लीय कमेंट कर रहा था। जब बार के एक स्टाफ ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने कथित तौर पर ‘गेट आउट ऑफ माइ कंट्री’ कहते हुए फायर कर दिया। हालांकि ऐसा भी कहा जा रहा है कि प्यूरिंटन ने दोनों इंजिनियरों को ‘मध्य एशियाई’ समझ कर मारा था।
Indian Ambassador has also informed me that Alok Madasani who was injured in the incident has been discharged from the hospital.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 24, 2017
मृतक कुचिभोतला मूल रूप से हैदराबाद के रहने वाले हैं और अमेरिका स्थित एक कंपनी में एविएशन इंजिनियर थे। उन्होंने साल 2005 में जवाहर लाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनयरिंग में डिग्री ली थी जबकि उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस अल पासो से हासिल की थी। कुचिभोतला की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने वर्तमान कंपनी में जॉइन करने से पहले भी कई अन्य अमेरिकी कंपनियों में काम किया था।