बीजेपी नेता ने दिए संकेत, कहा- शिवसेना से करेंगे दोबारा दोस्ती

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

बीएमसी चुनावों में अभी तक कोई स्पष्ट विजेता सामने नहीं आया ऐसे में एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन की संभावना को लेकर कयासबाजी तेज होती नजर आ रही है। बीएमसी चुनावों में शिवसेना को 84 तो बीजेपी को 82 सीट मिली हैं। जिसके बाद बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने गुरुवार को कहा कि दोनों दलों को एक दूसरे के साथ हाथ मिला लेना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  समाजवादी पार्टी के तीन MLC ने दिया इस्तीफा

देवेंद्र फड़नवीस मंत्रिमंडल में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कहा, ‘‘बहुत हुई कड़वाहट। अब यह फिर से साथ आने का समय है।’’ पाटिल का बयान इस बात का संकेत है कि एक दूसरे से लड़े ये दोनों पूर्व सहयोगी खंडित जनादेश के बाद फिर से साथ आ सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के लिए शर्मनाक स्थिति, असम बाढ़ की नई रिपोर्ट में लगा दी पुरानी तस्वीर

केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के साथ अच्छे रिश्ते रखने वाले पाटिल ने कहा, ‘‘दोनों पार्टियों के हिस्सों में आई सीटों को देखते हुए क्या दोनों पार्टियों के साथ आने के अलावा कोई विकल्प बचा है? क्या वो (शिवसेना) कांग्रेस का समर्थन लेंगे?’’
पाटिल ने कहा, ‘‘कांग्रेस को साथ लेने जैसी अव्यहारिक चीजों में शामिल होने के बजाए दोनों दलों को ऐसी चीज करनी चाहिए जो व्यवहारिक हो और मुंबई को चलाने के लिए साथ आना चाहिए।’’ मंत्री ने कहा, ‘‘देवेंद्र फड़नवीस और उद्धव ठाकरे को सत्ता की साझेदारी के बारे में फैसला करना चाहिए। दोनों अच्छे दोस्त हैं।’’

इसे भी पढ़िए :  केंद्र में बीजेपी सरकार के तीन साल हुए पूरे, बेरोजगारी में हुई वृद्धि

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse