मुलायम ने कराई कुनबे में सुलह, कहा ‘जब तक मैं जिंदा हूं, नहीं टूटेगी समाजवादी पार्टी’

0
सियासी ड्रामा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सपा सुप्रीमो और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का दर्द शायद वही समझ सकते हैं। जिस पार्टी को उन्होंने कड़ू मेहनत के बाद शिखर तक पहुंचाया, आज वहीं पार्टी पारिवारिक कलह से जूझ रही है। और ये तनातनी भी ऐसे में हो रही है, जब यूपी में चुनाव सिर पर हैं। मुलायम ने कुनबे की कलह पर पर्दा डालते हुए कहा कि पार्टी और परिवार में कोई मतभेद नहीं है और मेरे रहते पार्टी में फूट नहीं हो सकती है। ये बात उन्होंने  पार्टी दफ्तर के ऑडिटोरियम में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच कही। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि मुलायम चाहे लाख पर्दे डालें लेकिन पिछले एक हफ्ते में पार्टी और यादव परिवार में जो कुछ भी हुआ, वो किसी से छुपा नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश बोले- जो मेरे वश में नहीं उसकी चिंता नहीं, फोकस चुनावों पर

मुलायम ने भरोसा भी दिलाया कि पार्टी और परिवार में उनकी बात कोई नहीं काट सकता। मुलायम ने सवाल किया बताओ बाप-बेटे में कोई मतभेद हो सकता है। उन्होंने साफ किया कि अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल के बीच किसी भी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बहुत सारी शक्तियां हैं जो अब नहीं चाहतीं कि हम अब सरकार बनाएं। ये समाजवादी परिवार है जो मिलकर इस लड़ाई को लड़ेगा। शिवपाल ने पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है।

इसे भी पढ़िए :  संसद में बोले मुलायम सिंह यादव, हमले की तैयारी कर रहा है चीन क्या हम तैयार हैं

अगले स्लाइड में पढ़े – शिवपाल के सामने झुके सीएम अखिलेश, वापस मिलेंगे उनके पद और सम्मान 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse