अक्षय बने वफादार पति, बीवी के कहने पर प्रियंका के साथ नहीं की फिल्म

0
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने हाल ही में एक फिल्म साइन की है जो साउथ की एक फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में अक्षय के साथ में जिस हीरोइन को लिया गया था। उसका नाम सुनते ही अक्षय ने साफ़ कह दिया कि फिल्म में या तो वो काम करेंगी या मैं। वो हीरोइन कोई और नहीं प्रियंका चोपड़ा हैं।

इसे भी पढ़िए :  'टॉइलट: एक प्रेमकथा' के लिए करण जौहर और आलिया भट्ट ने जारी किया नया प्रमोशनल विडियों

हालांकि अक्षय कभी हीरोइन के मामले में खुद चयन नहीं करते हैं। वो फिल्म निर्माताओं पर ही ये काम छोड़ देते हैं। जब निर्माता हीरोइन का सलेक्शन कर लेते हैं तब अक्षय को बता दिया जाता है।

इसे भी पढ़िए :  केआरके ने सवालिया अंदाज में कहा, जब अक्षय कुमार 'भारतीय नागरिक' नहीं तो क्यों बोलते है जय हिंद?

अक्षय और प्रियंका कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। जब प्रियंका और अक्षय की अफेयर की ख़बरें उडी तब ट्विंकल ने अक्षय को प्रियंका के साथ काम न करने की कसम दी थी और तबसे ही अक्षय प्रियंका के साथ कोई काम नहीं करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  बॉलीवुड के नए 'भारत कुमार' बनते जा रहे हैं अक्षय कुमार