‘ऐ दिल है मुश्किल’ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 12 मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की स्क्रीनिंग का विरोध कर रहे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 12 कार्यकर्ताओं को मुंबई पुलिस ने बुधवार(19 अक्टूबर) को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी तरफ, पार्टी ने फिल्म निर्माता करण जौहर के इस बयान को खारिज किया कि वह भविष्य में पाकिस्तान की ‘‘प्रतिभाओं के साथ काम’’ नहीं करेंगे।

मनसे की फिल्म इकाई महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना के कार्यकर्ताआं ने दक्षिणी मुंबई के मेट्रो सिनेमा के बाहर प्रदर्शन किया और कहा कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ फिल्म दिखाने नहीं देंगे।

इसे भी पढ़िए :  तमंचे की नोंक पर..भरे मंडप से दूल्हे को भगा ले गई थी ये 'रिवॉल्वर रानी', 2 दिन बाद हुई गिरफ्तार

राज ठाकरे की पार्टी ने सिनेमाघर प्रबंधन से पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान अभिनीत ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्म का कोई भी शो नहीं चलाने को कहा।

आजाद मैदान थाने के प्रभारी विजय कदम ने बताया कि ‘‘हमने मनसे के 12 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और दंड प्रक्रिया संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।’’

इसे भी पढ़िए :  अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार

उधर जौहर ने एक दिन पहले उनकी फिल्म की रिलीज रोकने की मांग करने वालों से अपील की और कहा कि वह अब पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम नहीं करेंगे। हालांकि राज ठाकरे नीत मनसे ने कहा कि जौहर को वास्तविकता देर से समझ आई।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए आखिर क्यों जस्टिन बीबर अपने अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे हैं

मनसे की सिनेमा शाखा के प्रमुख अमेय खोपकर ने राज ठाकरे और अन्य वरिष्ठ नेताओं से मिलने के बाद कहा कि वे रिलीज के विरोध को लेकर दृढ हैं। खोपकर ने कहा कि ‘‘हम सिंगल स्क्रीन्स और मल्टीप्लेक्स में फिल्म दिखाने नहीं देंगे। निर्माता को वास्तविकता देर से समझ आई है।’’ यह फिल्म दिवाली से पहले 28 अक्तूबर को रिलीज होने वाली है।