बिहार का टॉपर फर्जीवाड़े के आरोप में गिरफ्तार, आधी उम्र बताकर दी परीक्षा, धांधली से किया टॉप

0
बिहार

पिछले साल बिहार टॉपर घोटाले में बदनाम हुआ बिहार बोर्ड..इस साल एक बार फिर सवालों में आ गया है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी बिहार का इंटर टॉपर घोटाला सामने आया है। 12वीं बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार बोर्ड ने गणेश कुमार का रिजल्ट भी रोक दिया है। मीडिया टेस्ट में फेल हुए गणेश पर आरोप लगा है कि उन्होंने फर्जी तरीके से प्रवेश लिया था।

गणेश के दस्तावेजों की जांच की गई, जिसके बाद उसके बैकग्राउंड के बारे में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं हैं। पता लगा कि गणेश कुमार की उम्र 41 साल है और उसके दो बच्चे भी हैं। एक बच्चा पांचवी क्लास में पढ़ता है और दूसरा तीसरी क्लास में पढ़ता है। दस्तावेजों के मुताबिक गणेश कुमार ने 1990 में मैट्रिक की परीक्षा दी थी और जिसके बाद 2017 में इंटर की परीक्षा दी। जांच में पता चला है कि गणेश कुमार ने गलत जन्म प्रमाण पत्र देकर दाखिला लिया था।

इसे भी पढ़िए :  नीतीश ने लालू के सामने रखी शर्त ‘चार्जशीट दाखिल होने पर तेजप्रताप और तेजस्वी को देना होगा इस्तीफ़ा’, पढ़िए लालू ने क्या दिया जवाब

दोनों बार के एडमिट कार्ड पर उसने अपनी डेट ऑफ बर्थ सात नवंबर 1975 बताई हुई थी। इसके बाद उसने 2015 में फिर से दसवीं की परीक्षा दी। तब उसकी डेट ऑफ बर्थ दो जून 1993 लिखी गई थी।

फर्जीवाड़े की एफआईआर दर्ज

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार के बयान पर कोतवाली थाने में गणेश के खिलाफ देर रात एफआईआर दर्ज कर ली गयी है। एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि फर्जीवाड़ा और अन्य धाराओं के अंतर्गत गणेश पर प्रथमिकी की गयी है।

स्कूल के प्राचार्य की तलाश में छापे

गणेश ने जिस स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है वहां के प्राचार्य भी गिरफ्तार किए जाएंगे। उनकी तलाश शुरू कर दी गयी है। एक विशेष पुलिस टीम एसएसपी के निर्देश पर पटना से बाहर समस्तीपुर के लिए रवाना हो गयी। टॉपर के घरवालों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। किस परिस्थिति में उसने उम्र घोटाला कर दोबारा परीक्षा दी। इस बारे में क्रॉस वेरीफिकेशन किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  विमान हादसे में बाल बाल बचे कांग्रेस नेता शशि थरूर

बड़े रैकेट का हो सकता है खुलासा

पुलिस की तफ्तीश में एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। आखिर कौन लोग विद्यार्थियों की उम्र घटाकर उन्हें दोबारा परीक्षा में बैठाने का खेल करते हैं। कितने पैसे लिए जाते हैं और इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड कहां रहता है। गणेश के अलावे उस स्कूल से ऐसे कितने छात्रों ने परीक्षा दी थी जिसने रिजल्ट में हेरफेर किया था।

पिछले साल भी हुआ टॉपर्स स्कैम

गणेश की तरह पिछले साल भी रूबी राय नाम की लड़की भी मीडिया टेस्ट में फेल हो गई थी, जिसके बाद टॉपर्स घोटाला सामने आया था। रूबी राय पिछले साल की टॉपर घोषित की गई थी। लेकिन ‘आज तक’ के इंटरव्‍यू में वो पॉलिटिकल साइंस को सही तरह से प्रोनाउंस भी नहीं कर सकी थी। जिसके बाद उसके टॉप करने पर सवाल खड़े हो गए थे। जांच में बड़ा घोटाला सामने आया था। तब बिहार आर्ट्स की फर्जी टॉपर रूबी राय ने जांचकर्ताओं के सामने कहा था कि वह सिर्फ पास होना चाहती थी लेकिन उनके पिता ने उन्हें टॉप करवा दिया।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना सांसद ने एयर इंडिया स्टाफ की चप्पल से की पिटाई, बताई ये वजह

गणेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब विशेष टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही हमारी टीम इस प्रकरण की गहराई तक जाकर दूसरे शातिरों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाएगी। गणेश से पूछताछ जारी है।