रक्षा मंत्री पार्रिकर ने की अपने ड्रेस की तारीफ कहा, पिछले रक्षा मंत्रियों से काफी बेहतर है मेरा पहनावा

0
मनोहर पार्रिकर ड्रेस

दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर हमेशा अपने ड्रेस को लेकर मीडिया की नजरों में छाये रहते हैं। कई बार मीडिया ने उनके पहनावे पर काफी कुछ लिखा भी है। लेकिन इस बार मीडिया ने नहीं बल्कि खुद रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने अपने पहनावे को लेकर अपनी तारीफ की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि वह सूट जैसे पश्चिमी परिधानों में असहज महसूस करते हैं और उनकी पोशाक पहले के रक्षा मंत्रियों से काफी बेहतर है।
उपनगर बांद्रा में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे पर्रिकर से उनके पहनावे पर सवाल किया गया था।

इसे भी पढ़िए :  पैसे ना मिलने पर सांसद का ब्रीफ़केस छोड़कर भाग गए चोर

प्रश्न करने वाले ने कहा कि सरकारी तंत्र का एक धड़ा सोचता है कि बड़े पद पर होने के बाद भी पर्रिकर का पहनावा साधारण है।

इसे भी पढ़िए :  सपा में घमासान के बीच ममता बनर्जी बोलीं, 'UP में बस एक भी वोट BJP को नहीं मिलना चाहिए'

पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं सूट जैसे पश्चिमी परिधान में असहज महसूस करता हूं। पिछले रक्षा मंत्री की तुलना में मेरा पहनावा काफी अच्छा है।’’ उन्होंने जाहिर तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘और मैं आईआईटी से पढ़े दूसरे लोगों की तरह अपनी सादगी पर वोट नहीं मांगता।’’ गोवा के मुख्यमंत्री के बाद दिल्ली में बतौर केंद्रीय मंत्री उनके कार्यकाल के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पर्रिकर ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली केवल इसलिए आया क्योंकि मुझे रक्षा मंत्रालय की पेशकश की गयी। अन्यथा मैं गोवा में ज्यादा अच्छा था।’’

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली में सड़क के बीचो बीच स्कूली बस में घुसा जमा पानी , पुलिस ने जान पर खेल कर 70 बच्चों को बचाया