बिहार। बिहार के गोरीयाकोठी थाने के खाकी पीपड़ा मठ से 200 साल पुरानी भगवान राम की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आधीरात के बात चोर मंदिर में घुसे और बेशकीमू्र्ति को चुराकर फरार हो गए। जिसकी कीमत कई लाख़ रुपये थी। साथ हीं यह भी बताया कि चोरों ने चोरी करने के लिए पिक-अप वैन का इस्तेमाल किया था। फिलहाल पुलिस चोरों कों पकड़ने की शिद्दत से छानबीन कर रही है वहीं आसपास के इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मचा है। इस वारदात से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है।