कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक बार फिर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल यहां एक स्कूल बस ट्रक से जा टकराई। ये घटना बर्दवान ज़िले के मेमारी की है। इस घटना में करीब आठ छात्र ज़ख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।