सपा में दंगल: मुलायम सिंह ने रामगोपाल के बाद CM अखिलेश यादव को भी 6 साल के लिए पार्टी से निकाला

0
सपा

नई दिल्ली। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार(30 दिसंबर) को अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 6 वर्ष के लिए समाजवादी पार्टी से बाहर निकाल दिया है। सपा प्रमुख ने कहा कि रामगोपाल को बैठक बुलाने का कोई हक नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  शाही इमाम ने कहा आपसी झगड़े से होगा बीजेपी को फायदा, करलो सुलह

मुलायम ने सीएम अखिलेश पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री समझ नहीं रहे हैं, रामगोपाल उनका भविष्य खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को टूटने नहीं देंगे, हमारी प्राथमिकता पार्टी है। मुलायम ने कहा कि अखिलेश और रामगोपाल दोनों मिलकर पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  योगी के मंत्रिमंडल में किसे मिला मंत्री पद, किसने पाया स्वतंत्र प्रभार, पढ़िए सभी के नाम