बैठक का नहीं निकला कोई नतीजा, मुलायम-अखिलेश के बीच अध्यक्ष पद को लेकर फंसा पेंच

0
मुलायम

समाजवादी पार्टी में पिछले कई दिनों से चल रही रार खत्म होने के आसार दिखने के बाद एक बार फिर सुलह नहीं बन पाई। मंगलवार को करीब पौने दो घंटे तक बाप-बेटे की बंद दरवाजे के पीछे चली मुलाकात नाकामयाब रही। सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह ने अखिलेश के सामने सुलह का फॉर्मूला रखा था। जिसमें मुलायम ने अखिलेश को भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने पर वही सीएम होंगे, पावर तुम रख लो लेकिन अध्यक्ष मुझे रहने दो। हालांकि, सूत्रों के अनुसार अखिलेश यादव इस फॉर्मूले पर राजी नहीं हुए। अखिलेश ने कहा कि अगर मैंने अध्यक्ष पद छोड़ दिया तो फिर अमर सिंह कोई भी फैसला करा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  एक और बाबा दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा, चलाता था सेक्स रैकेट

इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने परिवार में चल रहे घमासान से जुड़े सवालों का मीडिया को कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब हो कि, सोमवार को मुलायम सिंह ने अपना रुख नरम करते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी में अब कोई विवाद नहीं है और अखिलेश यादव ही पार्टी की ओर से अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी एक है और वो अखिलेश के लिए राज्यभर में प्रचार करेंगे। मुलायम की मानें तो समाजवादी पार्टी में बिखराव का सवाल ही नहीं उठता है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में भारत के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे सिख?