26 लाख की नकली करेंसी जब्त, सभी नोट 2000 की शक्ल में

0
26 लाख

राजकोट : गुजरात के राजकोट में नकली नोटों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया है। पुलिस ने 26 लाख रुपये मूल्य के नकली नोटों के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि सारे नोट 2,000 के नए नोटों की शक्ल में है। नवंबर में हुई नोटबंदी के बाद यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी मात्रा में नकली नए नोट पकड़े गए हैं।


8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने 500 और 1,000 रुपये के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था। इसके बाद 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई कराई गई थी। अभी इन नोटों के प्रचलन को 2 महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में नकली नोटों के मिलने से पुलिस और प्रशासन हैरान है।

इसे भी पढ़िए :  RSS नेता की अगुवाई वाले संगठन के सदस्यों ने शाह को दिखाए काले झंडे