मध्यप्रदेश: कैश की किल्लत के चलते किसान ने धान देकर चुकाई बच्चों की फीस

0
मध्य प्रदेश
प्रतिकात्मक इमेज साभार
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मध्यप्रदेश के एक गांव में एक किसान को अपने बच्चों की फीस ना भरने की वजह से स्कूल को 45 क्विंटल धान देना पड़ा। जिसे बेचने के बाद स्कूल को 58,500 रुपए का चेक मिला।

 

 

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, यह मामला ग्वालियर से 60 किलोमीटर दूर स्थित गडहोटा गांव का है। वहां के कुछ बच्चे MLB प्राइमरी स्कूल में पढ़ते थे। पिछले महीने स्कूल से गांव में नोटिस आया कि फीस जमा करनी है। वे लोग फीस भरना तो चाहते थे लेकिन नोटबंदी की वजह से उनपर कैश ही नहीं था। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा खेती धान की ही होती है। वे किसान भी धान बोते थे। लेकिन नोटबंदी के बाद से उन लोगों को कैश के बदले चैक मिल रहा था।

इसे भी पढ़िए :  इन तस्वीरों की सच्चाई जानकर सिर पकड़ लेंगे मोदी !

 

 

शुरुआत में उन लोगों को लगा कि वह फसल बेचने मंडी में जाएंगे को पैसे मिल जाएंगे। लेकिन मंडी से उन्हें पैसों के बदले चैक मिला। वे चैक लेकर बैंक पहुंचे तो वहां काफी भीड़ थी।

इसे भी पढ़िए :  आज सात राज्यों में हो रहा उपचुनाव, नोटबंदी बनेगा मुद्दा?

 

 

स्कूल के डायरेक्टर ने भी बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि कुछ किसानों ने फीस के पैसों के बदले धान देने की बात कही थी। उन्होंने बताया कि स्कूल की फीस 300 रुपए प्रति महीना है और 300 रुपए पेपर की फीस है। ऐसे करके प्रति बच्चे की 3,900 रुपए फीस बकाया थी। जिसे देने के लिए किसानों ने धान दी। स्कूल के डायरेक्टर ने उन्हीं किसानों में से एक के ट्रेक्टर में धान भरकर वहां की मंडी में भिजवाया। जिसके बदले उन्हें 58,500 रुपए का चेक मिल गया।

इसे भी पढ़िए :  आज संसद में मॉब लिंचिंग को लेकर हो सकता है लोकसभा में हंगामा

क्लिक कर पढ़ें खबर का अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse