आखिरी बार कप्तानी कर रहे धोनी ने खेली धमाकेदार पारी, 1 ओवर में जड़े 23 रन

0
धोनी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अपने इंटरनैशनल करियर में भारत के लिए आखिरी बार कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भारत A के लिए खेलते हुए धमाकेदार 68 रन बनाए। धोनी ने 68 रन की अपनी इस आकर्षक पारी में कुल 40 गेंदें खेलीं और इसमें 8 चौके और 2 छक्के जमाए। धोनी की पारी से पहले अंबाती रायुडू (100*) ने अपना शतक पूरा किया और वह स्वेच्छा से रिटायर्ड हो गए। शायद टीम मैनेजमेंट का यही प्लान था कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले माही भी अपने हाथ खोल लें। स्लॉग ओवर में बैटिंग करने आए धोनी ने अपने स्वभाव के अनुकूल बैटिंग की और भारत के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया। पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने सभी 6 गेंदें खेलीं और 2 छक्के और 2 चौकों समेत इस ओवर से 23 रन बटोरे।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली को याद आ रहे बीते लम्हें, देखें तस्वीरें

रायुडू के नॉटआउट पविलियन लौटने के बाद जब कैप्टन कूल मैदान पर आए, तो उनके प्रशंसकों ने मैदान पर जोरदार स्वागत किया। धोनी को क्रीज पर उनके पुराने साथी युवराज का बखूबी साथ मिला और दोनों ने मिलकर भारत A के लिए तेजी से रन जुटाने की योजना बनाई। इस बीच युवराज 56 के स्कोर पर आउट हो गए और धोनी पारी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली। वह अंत तक आउट नहीं हुए।

इसे भी पढ़िए :  फाइनल से पहले विराट ने की पाकिस्तान की तारीफ़, पढ़िए क्या कहा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse