भारतीय कोल इंडिया लिमिटेड बांग्लादेश को कोयला निर्यात करने के पर विचार कर रही है। कोल सेक्रेटरी अनिल स्वरूप ने कहा कि देश में कोयले की मांग में भारी गिरावट और बिजली घरों के पास ईंधन स्टॉक उंचा होने के मद्देनजर कंपनी पड़ोसी देश को कोयले के निर्यात की संभावना देख रही है।
कोयला खानों और बिजली सयंत्रों के पास इस समय आठ करोड़ टन कोयला पड़ा है। कोयला उद्योग पर एक सम्मेलन के दौरान कोल सेक्रेटरी ने कहा कि हमारी बातचीत चल रही है और कोल इंडिया बांग्लादेश के साथ कोयला निर्यात के सबंध में गहन परामर्श कर रही है। भारत ने जुलाई में बांग्लादेश से वहां 1,320 मेगावाट क्षमता का कोयले से चलने वाला बिजली संयंत्र स्थापित करने का बड़ा समक्षौता किया है। यह द्विपक्षीय सहयोग की सबसे बड़ी परियोजना है। हमारे पास आठ करोड़ टन अधिक कोयला है। अब यदि आप का कुल उत्पादन 50 करोड़ टन है और आठ करोड़ टन का भंडार खड़ा हो गया है तो आपको इस पर विचार करना होगा और इसीलिए कोल इंडिया ने अधिक उत्पादन नहीं किया गया।
अगस्त में काफी बारिश हुई जिससे खनन प्रभावित हुआ। स्वरूप ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह कोई मुददा है। क्योंकि कोल इंडिया रफ्तार पकड़ लेगी क्योंकि खुले में कोयला पड़ा और जरूरत पूरी कर सकती है। मंत्रालय एक अरब टन के कोयला उत्पाद लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम कर रही है और दो-तीन साल के बाद इसकी समीक्षा पर फैसला करेगी। सरकार ने इस लक्ष्य को छोड़ा नहीं है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष के दौरान कोल इंडिया लिमिटेड के लिए 5,98 करोड़ टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है। कंपनी 2020 तक अपना उत्पादन दोगुना कर एक अरब टन करने पर विचार कर रही है। मांग में नरमी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकार मौजूदा स्थिति को देखकर योजना नहीं बनाती है। बल्कि भविष्य के आधार पर रणनीति तैयार करती है