नमस्ते अंकल बोलकर लूट लेता था ये गैंग, ऑडी में घूमते थे लुटेरे

0
नमस्ते
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली का एक ऐसा गैंग जो सिर्फ नमस्ते कहकर लोगों को चंद मिनटों में किसी को भी दिन दहाड़े लूट लेता था। यह गैंग अब तक 50 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है। दिल्ली पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नसीमुद्दीन उर्फ खाली, सकावत, गुलजार और नईम के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़िए :  शराब का ट्रक सड़क पर पलटा, राहगीरों की मौज

वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि ये बदमाश सडक़ पर जा रहे कार सवारों को नमस्ते अंकल बोलकर रोकते थे, जिसके बाद हथियार दिखाकर उन्हें लूट लेते थे। यह गिरोह कंझावला गैंग के नाम से भी जाना जाता है।

इसे भी पढ़िए :  ममता को बीजेपी नेता की धमकी- दिल्ली में हमारी पुलिस है, चाहते तो बाल पकड़कर निकाल देते

आरोपी गुलजार और नईम के पास से पुलिस ने तीन बंदूक, गोलियां व चाकू बरामद किया है। डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि यह गिरोह वेस्ट दिल्ली, साउथ वेस्ट दिल्ली, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली और सेन्ट्रल दिल्ली में लूट की 50 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है। यह गैंग इन इलाकों में सुनसान स्थानों पर अकेले कार लेकर जा रहे लोगों के साथ लूटपाट करते थे। ये ऑडी, बीएमडब्ल्यू और रेंज रोवर जैसी कारों से घूमते थे।

इसे भी पढ़िए :  सपा नेता ने किया रेप पीड़िता के अपहरण का प्रयास

अगले पेज पर पढ़िए- लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनाया यह दिलचस्प तरीका

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse