सुप्रीम कोर्ट अयोध्या-बाबरी विवाद निगरानी के लिए नियुक्त करेगी नए ऑब्जर्वर

0

अयोध्या राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट को दिये आदेश में कहा कि वह 10 दिनों के भीतर ऑब्जर्वर (पर्यवेक्षक) नियुक्त करें। इलाहाबाद हाईकोर्ट रजिस्ट्री की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने बताया कि मौजूदा एक पर्यवेक्षक टीएम खान रिटायर हो चुके हैं। जबकि दूसरे ऑब्जर्वर एसके सिंह हाईकोर्ट के जज बन चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 'अगर राष्ट्रगान फिल्म का हिस्सा तो खड़ा होना जरूरी नहीं'

जिस पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से कहा कि वह 10 दिनों के भीतर दो पर्यवेक्षक नियुक्त करें। सुप्रीम कोर्ट ने 6 जिलों के जजों की सूची इलाहाबाद हाईकोर्ट को वापस भेजी है।

इसे भी पढ़िए :  जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की उड़ी धज्जियां, दिखाए गए काले झंडे

Click here to read more>>
Source: ZEE NEWS