अकाली दल ने अनुशासन तोड़ने पर अपने दो विधायकों को किया निलंबित

0

दिल्ली
अगले साल होनेवाले चुनाव से पहले पूरे पंजाब की रीजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो चुकी है। ताजा मामला है भाजपा के सहयोगी और पंजाब के मुख्यमत्री की पार्टी अकाली दल का। अकाली दल ने अनुशासनहीनता के चलते अपने दो विधायकों को पार्टी से निलंबित कर दिया है। शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखवीर सिंह बादल ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहिनता किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है। पार्टी ने विधायक प्रगट सिंह और इंदरवीर सिंह को पार्टी का अनुशासन तोड़ने के ही जुर्म में पार्टी से निलंबित किया गया है। मीडिया को दिए गए एक स्टेटमेंट में पार्टी प्रवक्ता दलजीत सिंह ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष ने यह फैसला अन्य वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद लिया है। आगे दलजीत ने कहा कि आगे की कारवाई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में तय की जाएगी।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा में कश्मीरी छात्रों को पीटा, 'वानी' होने की मिली सज़ा