पाक और चीन के लिए बुरी खबर, 36 मिसाइलों को एक साथ गिरा सकेगी भारतीय फौज

0
पाक और चीन
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अब भारत को पाकिस्तान और चीन के हथियारों से डरने की जरूरत नही है बल्कि उनको डराने का समय आ गया है। केवल रूस से एक समझौता होने के बाद भारत को ऐसे हथियार मिल जाएगें जिससे भारत पाक और चीन की 36 मिसाइलों को एक साथ गिरा देगा।
hvj
भारत में गोवा में 15-16 अक्टूबर को ब्रिक्स समिट के दौरान भारत-रूस के बीच करीब 40 हजार करोड़ रुपए की डिफेंस डील होगी। इसके तहत भारत रूस से पांच ‘S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ और 200 ‘कामोव केए-226 टी’ हेलिकॉप्टर खरीदेगा। 40 हेलिकॉप्टर रूस से आएंगे। बाकी देश में बनेंगे। वहीं, S-400 डिफेंस सिस्टम में 400 किमी दूर से आ रहे टारगेट को ट्रैक करने की कैपिसिटी रहेगी। यह पाक और चीन की 36 न्यूक्लियर पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइलों को एक वक्त में एक साथ टारगेट कर सकेगा। यह सिस्टम इंडियन आर्मी को जबर्दस्त शील्ड देगा। सीरिया में तैनात है।

इसे भी पढ़िए :  जानिए, किसी देश पर परमाणु हमला करने से पहले ट्रंप को क्या क्या करना पड़ेगा

सीरिया में है S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम की तैनाती

रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने पुतिन के करीबी यूरि उशाकोव के हवाले से बताया कि S-400 रूस का सबसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम है। भारत ने 5 सिस्टम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इसकी कॉस्ट 33 हजार करोड़ रुपए होगी। इस सिस्टम से 3 तरह की मिसाइलों को दागा जा सकता है। S-400 एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम से मिसाइलों, ड्रोन और यहां तक कि फाइटर प्लेन्स को भी निशाना बनाया जा सकेगा। रूस ने इस सिस्टम को सीरिया में तैनात कर रखा है। यह डिफेंस सिस्टम एक तरह से मिसाइल शील्ड का भी काम करेगा। यह पाक और चीन की न्यूक्लियर पावर्ड बैलिस्टिक मिसाइलों से भारत को शील्ड देगा। इसके पास अमेरिका के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट एफ-35 को गिराने की भी कैपिसिटी है। सौदा होता है तो चीन के बाद इस सिस्टम को खरीदने वाला भारत दूसरा देश होगा।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी संगठन हिज्बुल का ट्वीट, 'ट्रंप ने मोदी को लॉलीपॉप दिया'

अगले पेज में पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse