पाक और चीन के लिए बुरी खबर, 36 मिसाइलों को एक साथ गिरा सकेगी भारतीय फौज

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत में ही बनेंगे कामोव केए 226 टी हेलिकॉप्टर, 40 रूस से आएंगे
russi
कामोव-226 टी के 200 हेलिकॉप्टर भारत को मिलेंगे। 40 रूस से आएंगे। बाकी देश में ही बनेंगे। इससे नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। यह एक लाइट वेट मल्टी परपज हेलिकॉप्टर है। यह मिलिट्री ऑपरेशन्स और नैचुरल डिजास्टर के दौरान बेहद काम आता है। यह 8.6 मीटर लंबा, 3.2 मीटर चौड़ा और 4.1 मीटर ऊंचा है। छोटा होने से लिमिटेड स्पेस में लैंड या टेकऑफ कर सकता है। हेलिकॉप्टर में सात पैराट्रूपर के बैठने की जगह है। ये 3500 kg तक सामान ले जा सकता है। यह एडवांस नेविगेशन सिस्टम से लैस है। कम शोर के कारण यह खुफिया मिशन के लिए बहुत कारगर है।

इसे भी पढ़िए :  मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत के बढ़ते वर्चस्व से घबराया चीन, पढ़िए पूरी खबर

यूरि उशाकोव ने बताया कि इंडियन नेवी के लिए 11356 जंगी जहाज तैयार करने पर भी एक समझौता करने की योजना है। इसके अलावा, कामोव Ka-226T हेलिकॉप्टर बनाने के लिए भारत के साथ एक ज्वाइंट वेंचर बनाने की भी प्लानिंग है। पुतिन और मोदी बातचीत के नतीजों को देखते हुए बाद में एक ज्वाइंट स्टेटमेंट भी जारी कर सकते हैं।इससे कई ग्लोबल और रीजनल इश्यू को सॉल्व करने पर साझा सहमति पर मुहर लगेगी।

इसे भी पढ़िए :  भारत में धार्मिक हिंसा पर अमेरिका ने क्या कहा- पढ़िए
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse