1 नवंबर को पंजाब में PM मोदी की धमाकेदार रैली, निशाने पर होंगे कैप्टन, केजरीवाल और सिद्धू !

0
रैली

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी राज्य में मेगा रैली करने जा रहे हैं। एक नवंबर को पीएम मोदी पंजाब के लुधियाना में इस मेगा रैली को संबोधित करेंगे। वही बता दें कि एक नवंबर को पंजाब-हरियाणा दिवस भी मनाया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक पीएम की इस रैली में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की फिसली जबान, कहा अब ना सपा ना भाजपा, पीएम मोदी हुए हैरान, देखें वीडियो

यूपी में बीजेपी अपना विधानसभा चुनाव के लिए पहले ही बिगुल फूंक चुकी है। लेकिन माना जा रहा है कि एक नवंबर को होने वाली पीएम मोदी की मेगा रैली से बीजेपी-अकाली दल मिलकर पंजाब में आधिकारिक तौर पर चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ईडब्लूएस नर्सरी दाखिले में BJP ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप, 2000 से ज्यादा बच्चों को नहीं मिला एडमिशन

पीएम मोदी की रैली से पहले 31 अक्टूबर को बीजेपी के राष्ट्राध्यक्ष अमित शाह भी पंजाब पहुंचेंगे। शाह के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली के भी पंजाब पहुंचने की जानकारी मिली।

अनुमान है कि इस मेगा रैली के जरिए जहां पीएम मोदी राज्य में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन दिखाने की कोशिश करेंगे। वहीं कांग्रेस के पंजाब हीरो कैप्टन अमरेन्द्र सिंह, आप पार्टी के महानायक अरविंद केजरीवाल और हाल ही में बीजेपी का दामन छोड़ने वाले नवजोत सिंह सिद्धू पीएम मोदी के निशाने पर होंगे।

इसे भी पढ़िए :  काशी में मोदी बने राम और केजरीवाल बने मेघनाद!