चुनाव आयोग के 11 सवालों में फंसे केजरीवाल

0

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार द्वारा किए गए 21 संसदीय सचिव की नियुक्ति मामले में 11 सवाल पूछे हैं। चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर जो ग्यारह सवाल पूछे हैं, उनपर आप भी एक नज़र डाल लीजिए।

1-किन नियमों के तहत इन 11 विधायकों को संसदीय सचिव के पद के लिए नियुक्त किया गया?

इसे भी पढ़िए :  अमानतुल्ला खान पर मेहरबान 'आप', पहले किया निलंबित अब बनाया दिल्ली विधानसभा पैनल अध्यक्ष

2-संसदीय सचिवों की नियुक्ति पत्र की कॉपी दी जाए।

3-क्या इन्हें दफ्तर दिया गया था?

4-क्या इन्हें शिविर लगाने के लिए कोई जगह दी गई थी?

5-क्या इन्हें कोई फोन की सुविधा दी गई थी?

6-क्या इन्हें कोई वेतन दिया गया था?

7-क्या इन्हें कोई यातायात की सुविधा दी गई थी?

इसे भी पढ़िए :  अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब में 'आप' के सीएम उम्मीदवार

8-क्या इन्हें कोई आवास दिया गया था?

9- इन्हें कितने सहायक कर्मचारी दिए गए थे?

10- इन्हें किस तरह का काम सौंपा गया था?

11- इन सभी संसदीय सचिव का क्या काम था?
गौरतलब है कि इन 21 विधायकों को मार्च 2015 में केजरीवाल सरकार में संसदीय सचिव बनाया था। जिसके बाद इन 21 विधायकों पर लाभ के पद पर होने के आरोप लगे। फिलहाल ये मामला चुनाव आयोग में चल रहा है। 14 जुलाई तक केजवीवाल को इन 11 सवालों के जवाब देनें होंगे। इस मामले की सुनवाई की तारीख 14 जुलाई मुकर्रर की गई है।

इसे भी पढ़िए :  लोकसभा में मोदी ने खड़गे को दिया जवाब, 'हम कुत्तों वाली परंपरा में नहीं पले-बढ़े'