नई दिल्ली। 7वें वेतन आयोग की की सिफारिशें मंजूर होने से घरेलू मार्केट कीशुरुआत तेजी से हुई है। घरेलू बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला है, वहीं निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8260 के आसपास कारोबार कर रहा है। जून महीने के आखिरी दिन घरेलू बाजार मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सेंसेक्स करीब 200 अंक उछला है। वहीं निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8260 के आसपास कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की तेजी के साथ 11654 के स्तर पर आ गया है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी करीब 0.8 फीसदी की उछाल के साथ 11786 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी करीब 0.7 फीसदी उछला है और 3,478 के ऊपर पहुंच गया है। साथ ही बैंक निफ्टी 0.7 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है।