सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण

0

नई दिल्ली। गुरुवार की सुबह सतह से हवा में मार करने वाली एक नई बैलेस्टि‍क मिसाइल का परीक्षण किया। इजराइल के साथ मिलकर तैयार की गई इस मिसाइल का ओडिशा में तट के पास स्थित रक्षा अड्डे से परीक्षण किया गया।
मीडियम रेंज की इस मिसाइल को आईटीआर चांदीपुर से सुबह 8:15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण सफल रहा। पहले इसका परीक्षण बुधवार को ही होना था, लेकिन इसे गुरुवार के लिए टाल दिया गया। इस मिसाइल में मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार जैसे टूल्स हैं। ये मिसाइल 70 किमी तक मार कर सकती है।

इसे भी पढ़िए :  चीन भारत के लिए मुख्य चुनौती बना हुआ है: UK रिपोर्ट