पीएम पर बरसे केजरीवाल, कहा- मोदी जी, बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो?

0
केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वस्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी पर एफआईआर पर प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा। बता दें, गुरूवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के ओएसडी निकुंज अग्रवाल के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी। जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर पीएम पर हमला करते हुए लिखा, ‘हमें किसी भी जाँच से डर नहीं लगता क्योंकि कुछ ग़लत नहीं किया। फिर आपको जाँच से डर क्यों लगता है?’

केजरीवाल यहीं नहीं रूके इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा, ‘आप अपनी कमिटी बना लो, हमारी सारी नियुक्तियों की जाँच करा लो। हम एक कमिटी बनाते हैं, उस से सहारा बिरला रिश्वत कांड की जाँच करा लो? मंज़ूर’

साथ ही, जांच एजेंसी सीबीआई के दुरुपयोग का मामला उठाते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ 7 केस और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 2 केस किए है। मोदीजी, बिरला और सहारा से रिश्वत खाकर ईमानदारों पर केस करते हो? चोरी और सीनाज़ोरी

इसे भी पढ़िए :  गुजरात चुनाव से पहले दलित रथ यात्रा निकालेगा RSS से जुड़ा संगठन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल